नई दिल्ली (नेहा): अमेरिका द्वारा भारत पर बुधवार से लागू हुए 50% टैरिफ के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी50 दोनों लाल निशान में बंद हुए।
अमेरिकी टैरिफ की चिंताओं के बीच प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, विदेशी पूंजी के लगातार निकलने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़कर 87.63 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
वहीं आज, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को घरेलू बाजार हरे निशान में खुला। इस दौरान BSE SENSEX 80,010.83 लेवल पर खुला, जो पिछले कारोबारी दिन 80,080.57 स्तर पर बंद हुआ था। तो वहीं NSE Nifty50 24,466.70 स्तर पर ओपेन हुआ। हालांकि यह पिछले दिन 24,500.90 लेवल पर क्लोज हुआ था।