नई दिल्ली (नेहा): हफ्ते के अंतिम कारोबारी सत्र बाजार तेजी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 256 अंकों की तेजी के साथ 80,958 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 72 अंक चढ़कर 24,807 के स्तर पर कारोबार कर रहा थ। इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में तेजी और सिर्फ 5 में गिरावट देखने को मिली। इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG को छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिली थी।
छोटे और मझोले शेयर आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.37 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। आज, Zota Healthcare के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछलकर 1,355 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रही है। इसकी वजह है कि कंपनी के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये तक फंडरेजिंग को मंजूरी दी है, जो एक या अधिक ट्रांच में QIP या अन्य अनुमत साधनों से जुटाया जाएगा।