मुंबई (नेहा): कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला। बीएसई पर सेंसेक्स 73 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 83,610.04 पर ओपन हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.072 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,494.40 पर खुला।
आज के कारोबार के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, क्रायोजेनिक ओजीएस, एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी, इंडोसोलर, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और क्रिजैक के शेयर फोकस में रहेंगे।