नई दिल्ली (नेहा): भारतीय शेयर बाजार में आखिरी चार ट्रेडिंग सेशन से गिरावट देखने को मिल रही है। आखिर कारोबारी सेशन में दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे। सोमवार को सेंसेक्स 345.91 अंक की गिरावट के साथ 84,695.54 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 100.20 अंक फिसलकर 25,942.10 के लेवल पर कारोबारी दिन की समाप्ति की थी। आज मंगलवार को सप्ताह के दूसरे दिन बाजार खुलने पर निवेशकों की नजर कुछ चुनिंदा शेयरों पर रह सकती हैं। मंगलवार को इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती हैं।
ईटी नाऊ पर बाजार से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल निफ्टी का ट्रेंड कमजोर नजर आ रहा है। ऐसे में निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक रणनीति अपनानी चाहिए। एक्सपर्ट पैनल के मुताबिक मौजूदा हालात में Tata Consumer Products, Tata Steel, Coromandel International और National Fertilizers जैसे शेयरों में खरीदारी का मौका बन सकता है। LKP सिक्योरिटीज के टेक्निकल एक्सपर्ट रुपक डे ने ईटी नाऊ से बातचीत में बताया कि निफ्टी इस समय 21 EMA से नीचे ट्रेड कर रहा है। जिससे इसमें कमजोरी बनी हुई है। एक्सपर्ट के अनुसार 30 दिसंबर, मंगलवार को कुछ चुनिंदा शेयरों में शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी के अवसर बन सकते हैं।


