मुंबई (नेहा):शेयर बाजार से लेकर कारोबार जगत की कई खबरें आम आदमी के लिए जरूरी होती हैं क्योंकि हमारी जिंदगी का हर छोटा बड़ा फैसला पैसे से जुड़ा होता है और ये खबरें सीधे हमारे जेब पर प्रभाव डालती हैं। भारत की इकोनॉमी, GST रिफॉर्म, बड़ी कंपनियों में बदलाव, इन खबरों पर नजर रखना सभी के लिए जरूरी है ताकि हर कोई फाइनेंशियल लाइफ अच्छे से प्लान कर सकें।
आपको बता दें कि शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से हलचल देखने को मिली. 30 दिसंबर को शेयर बाजार में हल्की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ। सेंसेक्स 84,675 पर क्लोज हुआ और निफ्टी 3 अंक गिरकर 25,938 पर बंद हुआ था। आज साल के आखिरी दिन कारोबार जगत की कई बड़े खबरें हम आपको बताएंगे, बिजनेस की अहम खबरों को जानकर आप 2026 के लिए फाइनेंशियल लाइफ अच्छे से प्लान कर सकेगें।


