मुंबई (राघव): भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार (21 जुलाई) को तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 442 अंक की बढ़त के साथ 82,200 के स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 122 अंक की मजबूती के साथ 25,090 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट रही। HDFC बैंक, ICICI बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट, M&M और इटरनल 2% चढ़े। वहीं, रिलायंस, HCL टेक और TCS गिरकर कारोबार किया।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार:
.एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.48% ऊपर 3,203 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.28% ऊपर 24,895 पर कारोबार कर रहा है।
.18 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.32% नीचे 44,484 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.048% चढ़कर 20,896 पर और S&P 500 फ्लैट 6,297 पर बंद हुए।