बरेली (नेहा): उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बरेली में जुम्मे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर प्रदर्शन हुआ। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने लगे। जानकारी मिली है कि बैरिकेडिंग तोड़कर शहर के अन्य इलाकों में बढ़ती ‘हिंसक’ भीड़ को देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. फिलहाल मौके पर एडीजी बरेली रमित शर्मा के साथ-साथ जिले के एसएसपी अनुराग आर्य मौजूद हैं. शहर के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
सूचना यह भी मिली है कि ‘आई लव मोहम्मद’ के विवाद में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के संस्थापक मौलाना तौकीर राजा ने प्रोटेस्ट का ऐलान किया था। पुलिस प्रशासन के समझाने पर मौलाना तौकीर राजा ने अपने प्रदर्शन को वापस ले लिया। मगर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज से कुछ घंटे पहले अचानक मौलाना तौकीर राजा ने दोबारा प्रोटेस्ट का ऐलान कर दिया। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ आगे जाने की कोशिश की, जिसके बाद लाठीचार्ज हुआ। जानकारी यह भी मिली है कि यह प्रदर्शन बिना पुलिस से परमिशन लिए हो रहा था।