नर्मदापुरम (पायल): तमिलनाडु-कर्नाटक सीमा के कनकपुरा के पास प्रस्तावित मेकेदादु बांध परियोजना के विरोध में किसानों का प्रदर्शन तेज हो गया है। मेगदादु बांध परियोजना रोकने सहित किसानों की अन्य मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे तमिलनाडु के किसानों को मध्य प्रदेश में रोक लिया गया है। किसानों की दिल्ली कूच की खबर लगते हुए पुलिस ने उन्हें ट्रेन से नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशन पर उतार लिया। इस दौरान पूरी स्टेशन छावनी में तब्दील हो रही।
दरअसल, तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों से आंदोलन करने दिल्ली जा रहे किसानों को रोकने के लिए मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर सागर सहित कई जिलों का पुलिस बल तैनात रहा। रात लगभग 11.23 बजे 12675 जीटी एक्सप्रेस के बीना स्टेशन पहुंचते ही पुलिस ने राष्ट्रीय दक्षिण भारतीय नदी संपर्क किसान संगठन के किसानों की तलाश की, लेकिन सभी किसानों को पहले ही उतार लिया गया था, जिससे ट्रेन में अन्य कोई किसान संगठन के सदस्य नहीं मिले। इसके बाद ट्रेन को रात 11.34 बजे दिल्ली को ओर रवाना कर दिया। इस दौरान डीआइजी, एडिशनल एसपी सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे रहे।
बता दें कि मेकेदातु परियोजना कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा के पास कनकपुरा (बेंगलुरु दक्षिण) क्षेत्र में प्रस्तावित है। यह कावेरी नदी पर जल संचयन और पेयजल आपूर्ति के उद्देश्य से बनाई जानी है। परियोजना का लक्ष्य बेंगलुरु और आसपास के जिलों को पेयजल उपलब्ध कराना है और साथ ही 400 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता विकसित करना है। लेकिन तमिलनाडु सरकार का कहना है कि इस परियोजना से राज्य को मिलने वाले पानी की मात्रा घट जाएगी, और कावेरी जल समझौते का उल्लंघन होगा।


