नई दिल्ली (राघव): दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती डोली। सुबह 6:00 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है और इसका केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद था। हालांकि इस दौरान जान-माल के किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर बताया कि, “22 जुलाई 2025 को सुबह 6:00 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र फरीदाबाद में था और यह 5 किलोमीटर की गहराई में 28.29 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.21 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।”
यह कोई पहली बार नहीं है जब दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भूकंप महसूस किया गया हो। पिछले हफ्ते भी हरियाणा के झज्जर में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। इसका केंद्र 28.64 डिग्री उत्तर अक्षांश और 76.75 डिग्री पूर्व देशांतर पर था।