नई दिल्ली (नेहा): फिल्म और टेलीविजन की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है — दिग्गज ब्रिटिश अभिनेता टेरेंस स्टैम्प अब इस दुनिया में नहीं रहे। 87 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए मीडिया से यह जानकारी साझा की और इस कठिन समय में निजता बनाए रखने की अपील की।
टेरेंस स्टैम्प ने अपने छह दशक लंबे करियर में जो अभिनय छाप छोड़ी, वह आज भी लाखों सिनेप्रेमियों के दिलों में ताजा है। उनका जाना न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि ग्लोबल एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
साल 1978 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘Superman’ में टेरेंस स्टैम्प ने जनरल Zod का किरदार निभाया था। यह भूमिका इतनी प्रभावशाली रही कि वे दर्शकों के लिए फिल्म का सबसे यादगार चेहरा बन गए। साल 1980 में आई ‘Superman II’ में भी उन्होंने इसी किरदार को निभाया और यह प्रदर्शन भी उतना ही दमदार रहा। टेरेंस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1962 में ‘Billy Budd’ फिल्म से की थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को जबरदस्त सराहना मिली और उन्हें अपने डेब्यू पर ही ऑस्कर नॉमिनेशन हासिल हुआ। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।