मुंबई (नेहा): साउथ से लेकर बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली तमन्ना भाटिया अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने लुक्स की वजह से तो कभी अपने डांस की वजह से। तमन्ना भाटिया अपनी फिल्मों से ज्यादा डांस से सुर्खियां बटोरती हैं। जेलर का ‘कावाला’ हो या ‘स्त्री 2’ का ‘आज की रात’ या फिर द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ‘गफूर’, इन सभी आइटम सॉन्ग से तमन्ना ने अलग ही पॉपुलैरिटी गैन कर ली है।
तमन्ना भाटिया एक बार फिर चर्चा में हैं और इसकी वजह है उनका गोवा का कॉन्सर्ट। एक्ट्रेस हाल ही में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के कॉन्सर्ट में शामिल हुईं, जिससे उनके जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस का वीडियो फैंस के बीच वायरल हो गया। लेकिन इस बार गॉसिप उनके डांस के बारे में नहीं, बल्कि उनकी फीस को लेकर हो रही है। इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन के इंवेंट में शामिल होकर एक्ट्रेस ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन कॉन्सर्ट से कई वीडियो सामने आए। इन वीडियोज के सामने आने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तमन्ना भाटिया को इस कॉन्सर्ट में सिर्फ 6 मिनट के डांस के लिए 6 करोड़ रुपये दिए गए, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। न्यू ईयर का ये इवेंट 31 दिसंबर 2025 को गोवा के बागा बीच पर मशहूर लास ओलास बीच क्लब में हुआ था। इस दौरान तमन्ना ने पंजाबी स्टार सोनम बाजवा के साथ स्टेज शेयर किया। इस कॉन्सर्ट से तमन्ना के अपने हिट गानों जैसे “आज की रात” पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं और उनकी एनर्जी के सब कायल हो गए।


