नई दिल्ली (नेहा): मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। स्त्री, भेड़िया, स्त्री 2, मुंज्या जैसी शानदार फिल्में फैंस को एंटरटेन कर चुकी हैं। अब मैडॉक एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा लेकर आ रहे हैं। थामा का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसेस्टार्स दिखेंगे. फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है।
थामा के टीजर को बहुत पसंद किया जा रहा है। इस बार मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में खून, वैम्पायर लवस्टोरी देखने को मिलेगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना के बीच रोमांस दिखेगा। वहीं मलाइका अरोड़ा आइटम नंबर करती दिखेंगी। टीजर में उनकी कातिल अदाओं ने दिल जीत लिया है। रश्मिका और आयुष्मान का भी डांस सीक्वेंस देखने को मिलेगा। टीजर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लाइमलाइट लूट ली। वो टीजर में अंधेरे में किसी पुरानी हवेली के एक पिलर के ऊपर बैठे दिख रहे हैं। वो अपने फनी डायलॉग से छा गए।
थामा के टीजर ने फैंस को खुश कर दिया है। फैंस बोल रहे हैं थामा में ओरिजनल स्टोरीलाइन, हॉरर, कॉमेडी, रोमांस सबकुछ है. इस फिल्म से काफी समय बाद आयुष्मान भी पर्दे पर दिखेंगे।
एक यूजर ने लिखा- नवाजुद्दीन का डायलॉग बहुत फनी है। वहीं एक ने लिखा- टीजर, कास्टिंग, स्टोरीलाइन और म्यूजिक सब परफेक्ट है। वहीं एक ने लिखा- जो उम्मीद की थी उससे ज्यादा है टीजर। वहीं एक यूजर ने मैडॉक की तारीफ करते हुए लिखा- मैडॉक ने क्रेक कर लिया है कि कैसे थ्रिल, एक्साइटमेंट और जिज्ञासा को कैसे व्यूअर के दिमाग में डाला जाए। वो ऑडियंस को समझ गए हैं। एक ने लिखा- हर चौप्टर बार बढ़ाता जा रहा है- स्त्री, भेड़िया, मुंज्या और अब थामा. इंतजार नहीं हो रहा फिल्म के लिए।