नई दिल्ली (नेहा): गुवाहाटी से कोलकाता जा रही एलायंस एअर की फ्लाइट संख्या 9I756 में बुधवार को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते विमान को गुवाहाटी एयरपोर्ट पर एहतियातन वापस उतारना पड़ा। एलायंस एअर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया है, और यात्रियों की सहायता के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की गईं हैं। फिलहाल तकनीकी समस्या के कारणों की आंतरिक जांच की जा रही है।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, यह फ्लाइट गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर 1:09 बजे कोलकाता के लिए रवाना हुई थी। उड़ान के कुछ समय बाद तकनीकी गड़बड़ी का पता चलने पर 1:42 बजे इमरजेंसी घोषित कर दी गई और विमान को वापस गुवाहाटी लाने का फैसला किया गया। विमान 2:27 बजे सुरक्षित लैंड कर गया और 2:40 बजे इमरजेंसी वापस ले ली गई। एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार, इस घटना का हवाई अड्डे के सामान्य संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।