पटना (नेहा): जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख Tej Pratap Yadav ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के निकाले गए राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री Samrat Choudhary को भी पत्र लिखकर बढ़ी हुई सुरक्षा की मांग की है। शनिवार को PTI से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, “हां, मुझे उनका पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है।”
सचिवालय पुलिस स्टेशन के SHO गौतम कुमार ने कहा कि यादव की शिकायत के आधार पर हाल ही में FIR दर्ज की गई है, और मामले की जांच की जा रही है।


