पटना (राघव): बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर 70 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया और कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है तो वह इस राशि को वापस लाकर राज्य की बहनों को रक्षाबंधन का शगुन देंगे। यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार की महिलाओं से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि यदि प्रदेश मे उनकी सरकार बनती है तो वह 70 हजार करोड़ रुपया वापस लायेंगे और बिहार की बहनों को रक्षाबंधन की सौगात देंगे।
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार की महिलाओं के नाम दो पेज का पत्र लिखा है और उन्हें अपनी बहन बताते हुए उनसे तेजस्वी के नाम की भी एक राखी बांधने को कहा है। उन्होंने पत्र में दावा किया है कि उनका‘तेजस्वी भैया’ हर घर की हर बहन की समृद्धि के बारे में सोच रहा है और नीतियां बना रहा है, जिसे लागू करने के लिए उन्हें सभी बहनों के सहयोग की जरूरत है। यादव ने एक्स पर पत्र को शेयर किया है। उन्होंने बिहार की बहनों को ‘रक्षाबंधन’ शुभकामना दी और कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको इस रक्षाबंधन सुख, समृद्धि, शांति और प्रगति प्रदान करे। उन्होंने प्रदेश की महिलाओं से अनुरोध किया कि अपने-अपने भाइयों के राखी बांधने के बाद एक राखी अपने इस भाई तेजस्वी के नाम की बांधे। उन्होंने कहा कि वह बिहार के हर घर में आ नहीं जा सकते हैं, लेकिन लेकिन हर घर के बारे में, हर बहन की समृद्धि के बारे में वह सोच रहे हैं और नीतियां बना रहे हैं, जिन्हें लागू करने के लिए उन्हें सभी बहनों के सहयोग की जरूरत है।
नेता प्रतिपक्ष ने महिलाओं से अपील की कि बिहार को नंबर वन बनाने के लिए रक्षाबंधन पर एक राखी और चुनाव में एक वोट अपने तेजस्वी भैया को दीजिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चाहे वो बेरोजगारी से रक्षा हो , महंगाई से, अपराध से, गरीबी से, भ्रष्टाचार से रक्षा हो, वह हमेशा उनके लिए रक्षा चक्र बनकर कार्य करते रहेंगे। राजद नेता ने अपने पत्र में बिहार में बेटी के जन्म से लेकर उसकी आमदनी के इंतज़ाम तक के लिए बेटी कार्यक्रम लागू करने का वादा किया। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, विधवा माता-बहनों का पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये, बुजुर्गों के पेंशन को बढ़ा कर 1500 रुपये ,दिव्यांगजनों की पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये,हर रसोईघर में 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया।