कटड़ा (नेहा): पवित्र शारदिय नवरात्रों के आगमन पर मां वैष्णो देवी के भक्तों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। शनिवार तक कटड़ा में 3000 से 4000 श्रद्धालु मां वैष्णो की यात्रा के लिए पहुंच रहे थे, जबकि रविवार को यह संख्या शाम 6:00 बजे तक 7000 को पार कर गई। उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को मां वैष्णो देवी भवन मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन के कारण यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। 22 दिनों के बाद, पिछले बुधवार को मां वैष्णो देवी की यात्रा पुनः प्रारंभ हुई, लेकिन प्रारंभ में श्रद्धालुओं की संख्या कम थी।
अब, शारदिय नवरात्रों के आगमन के साथ, श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन नवरात्रों के दौरान प्रतिदिन 15000 से 20000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा करेंगे, जिससे नगर के व्यापारी वर्ग में भी उत्साह है। शनिवार को मौसम सामान्यतः साफ रहा, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सभी सुविधाएं बिना किसी परेशानी के उपलब्ध रहीं। 20 सितंबर को 4041 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई, जबकि 21 सितंबर को शाम 6:00 बजे तक लगभग 7300 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवा लिया था। श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है।