सारण (नेहा): सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत के बाल नवादा गांव स्थित ऐतिहासिक बाबा दूधनाथ मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को धारदार हथियार से खंडित कर दिया। मंदिर का निर्माण वर्ष 1734 ईस्वी में हुआ था और यहां स्थापित शिवलिंग अर्धनारीश्वर रूप में था। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, एसडीपीओ राजकुमार, सीओ और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। एकमा के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह भी पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। मंदिर के पुजारी अजीत दुबे के बताया कि13 जुलाई की रात भोग लगाकर मंदिर से गए थे। 14 जुलाई की सुबह पूजा करने पहुंचे तो देखा कि शिवलिंग खंडित है और उसका एक टुकड़ा गायब है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, धारदार हथियार से वार कर शिवलिंग को दो भागों में तोड़ा गया और बीच का हिस्सा उठाकर ले जाया गया। घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। कुछ लोगों का मानना है कि शिवलिंग का हिस्सा धातु परीक्षण के लिए ले जाया गया, जबकि अन्य का कहना है कि जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया ताकि सांप्रदायिक तनाव फैलाया जा सके।