नई दिल्ली (नेहा): भारत पर अमेरिकी टैरिफ 50 फीसदी लागू होने के लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट आई. सेंसेक्स 270 अंक टूटकर 79,809.65 पर क्लोज हुआ। वहीं एनएसई निफ वहीं एनएसई निफ्टी 74.05 अंक गिरकर 24,426.85 पर बंद हुए। बैंक निफ्टी में भी 164 अंकों की गिरावट देखी गई है. तीन सत्रों में सेंसेक्स करीब 1800 अंक गिरा है।
BSE टॉप 30 शेयरों में से 16 शेयर उछाल पर रहे और बाकी के 14 शेयर गिरावट रहे। सबसे ज्यादा गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में रही, जो 3 फीसदी गिरकर 3198.15 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस के शेयरों में 2.21 फीसदी की कमी देखने को मिली। वहीं इंफोसिस के शेयर में भी 2 फीसदी चढ़कर बंद हुए।