नई दिल्ली (नेहा): बुधवार को शेयर बाजारों में बढ़िया तेजी के साथ ओपनिंग हुई है। सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 25,000 के लेवल के करीब पहुंच गया था।
बैंक निफ्टी में 260 अंकों की तेजी थी और ये 54,480 के आसपास चल रहा था। NSE पर आईटी इंडेक्स में आज भी अच्छी खरीदारी थी। पीएसयू और प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स तेजी पर थे। वहीं, रियल्टी, मीडिया इंडेक्स में भी अच्छी तेजी दिखी।