नई दिल्ली (नेहा): अमेरिकी वाहन निर्माता Tesla भारत में अपनी कारों की बिक्री कर रही है। निर्माता की ओर से देश में पहले शोरूम को मुंबई में खोला जा चुका है। इसके बाद विस्तार करते हुए निर्माता अपने दूसरे शोरूम को जल्द शुरू करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे शोरूम को दिल्ली में किस जगह पर कब तक शुरू किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला की ओर से भारत में दूसरे शोरूम को खोलने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस शोरूम को दिल्ली में शुरू किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला की ओर से 11 अगस्त को औपचारिक तौर पर दिल्ली में अपने दूसरे शोरूम को शुरू कर दिया जाएगा। इस शोरूम को दिल्ली के एयरोसिटी में बनाया जा रहा है। एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में अपने पहले शोरूम को 15 जुलाई 2025 को ही मुंबई में शुरू किया है। टेस्ला की ओर से तभी Model Y को भी लॉन्च किया गया है। जिसके कुछ समय बाद ही इस गाड़ी के लिए देशभर में बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया था।
Tesla Model Y में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। इसमें 15.4 इंच टचस्क्रीन, हीटेड और वेंटिलेटिड सीट्स, एंबिएंट लाइट्स, रियर व्हील ड्राइव, नौ स्पीकर, एईबी, ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन वार्निंग, टिंटेड ग्लास रूफ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है।
Tesla Model Y को निर्माता की ओर से कम और लॉन्ग रेंज बैटरी के विकल्प के साथ ऑफर किया गया है। इस कार को सिंगल चार्ज के बाद 500 और 622 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। टेस्ला की ओर से ऑफर की जा रही Model Y की भारत में एक्स शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है।