बेंगलुरु (राघव): RCB ने सालों के इंतजार के बाद IPL का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सेलिब्रेशन किया लेकिन चीजें खराब हो गई और भगदड़ देखने को मिली। अब कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और बेंगलुरु में 1650 करोड़ रूपये के बजट में नया स्टेडियम बनाने का आदेश दे दिया है। संभावित तौर पर RCB को अपना नया घर मिल जाएगा।
RCB की जीत के बाद अचानक सेलिब्रेशन का ऐलान देखने को मिल गया। इसी वजह से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में लोग आ गए। सही व्यवस्था नहीं होने के कारण भगदड़ मच गई और 11 लोग अपनी जान गंवा बैठे। इसके अलावा काफी लोग घायल हो गए। बाद में इस हादसे को लेकर जांच हुई और कर्नाटक सरकार ने फैसला सुनाते हुए RCB, इवेंट की मैनेजमेंट और पुलिस को दोषी ठहराया।
खबर सामने आ रही है कि कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में नया स्टेडियम बनाने की अनुमति दे दी है, ताकि दोबारा ऐसा हादसा नहीं हो। उन्होंने यह जिम्मेदारी कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड को दी है। यह स्टेडियम बेंगलुरु के सूर्या सिटी, बोमासैंड्रा में बनाने की प्लानिंग की जा रही है, जहां 80,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। सरकार ने इसके लिए 1,650 करोड़ रूपये का बजट तय किया है। जब ये पूरा हो जाएगा, तो अहमदाबाद में मौजूद नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान बन जाएगा। दरअसल, 100 एकर जितना बड़ा स्पोर्ट हब बनाने के बारे में बात हुई है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का IPL में काफी सालों से एम चिन्नास्वामी घर बना हुआ है। हालांकि, अगर 80 हजार लोगों की क्षमता वाला स्टेडियम बेंगलुरु में बनेगा, तो RCB इसे अपना नया घर बना सकती है। इसका कारण यह है कि ज्यादा लोग स्टेडियम में आकर मैच देख पाएंगे और उस हिसाब से व्यवस्था भी होगी। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ज्यादा टिकट बेच पाएगा और पैसों के मामले में फायदा होगा। जब यह स्टेडियम बनेगा, तो चीजें जरूर अलग स्तर पर जाएंगी।