मुंबई (राघव): ‘बिग बॉस सीजन 11’ की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस बंदगी कालरा के साथ एक बेहद चौंका देने वाली घटना हो गई। अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी आपबीती सुनाई है और सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, बंदगी कालरा के घर पर हाल ही में एक बड़ी चोरी हो गई है। एक्ट्रेस ने इसके बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है।
बंदगी कालरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें एक्ट्रेस ने अपने घर के 2 दरवाजे दिखाए हैं, जो बुरी तरह से टूटे हुए हैं। अब दरवाजों की हालत दिखाते हुए बंदगी कालरा ने लिखा, ‘कल घर आई तो देखा कि मेरा घर चोरी से टूटा हुआ है और अंदर से बाहर तक बुरी तरह से तबाह हो चुका है। बहुत सारी पर्सनल चीजें, पैसे आदि गायब हैं और क्योंकि मेरी बहन की शादी थी, इसलिए मेरे पास घर पर बहुत सारा कैश रखा हुआ था। मेरे घर का कैमरा SD के साथ चोरी हो गया है और एक नहीं, दो गेट टूटे हुए हैं।’
बंदगी कालरा ने आगे लिखा, ‘किसी के पास कोई सुराग नहीं है! हमारा सिस्टम इतना कमजोर और सुस्त है कि वो कार्रवाई करने के बजाय आराम कर रहे हैं और खाना खा रहे हैं। मैं जल्द ही एक वीडियो बनाने जा रही हूं, जब मैं सही मानसिक स्थिति में आ जाऊंगी।’ इसके बाद एक्ट्रेस ने दुख जताते हुए लिखा, ‘मैंने कभी इतना हेल्पलेस महसूस नहीं किया! जिस तरह से चीजें चल रही हैं या मुझे कहना चाहिए कि अब तक बिल्कुल भी नहीं चल रही हैं, मुझे उनके जॉब एथिक्स और प्रामाणिकता पर क्लियर डाउट है।’
बंदगी कालरा ने और कहा, ‘कदम उठाए जा रहे हैं (नहीं उठाए जा रहे हैं) इसलिए ये मामला टेबल के नीचे दब गया है, ये बहुत साफ है। मैं हमारे सिस्टम से बहुत निराश हूं, मुझे हमेशा से ये पता था, लेकिन अब मैं इसका सामना कर रही हूं और फिर लोग पूछते हैं कि आप भारत से बाहर क्यों जाना चाहते हैं? चोरी के बारे में सूचित किए हुए लगभग 30 घंटे हो चुके हैं!’ एक्ट्रेस अपने इस पोस्ट में काफी लाचार और परेशान नजर आ रही हैं।