गोरखपुर (नेहा): पूरे शहर में शाम साढ़े सात बजे अंधेरा छा जाएगा, ऊपर से बम गिरेंगे, नीचे तेज धमाका होगा। इसी बीच लोगो को सुरक्षित स्थान पर निकलने के लिए एक सायरन बजेगा। नागरिक सुरक्षा समेत अन्य सरकारी एजेंसिया मदद के लिए निकलेंगी। तेज धमाका से लोगों के कान का पर्दा न फटे इसके लिए उन्हें जमीन पर लेटकर दोनों हाथ से कान को ढंकना होगा। अगर किसी कारण से बाहर नहीं निकल पाए तो मेज, तख्ता के नीचे छिपकर बचना होगा। बम फुटने से जगह-जगह आग लगने को बुझाने के लिए नागरिक कोर की टीम के साथ दमकल कर्मी वाहन लेकर पहुंचेंगे। ये वाहन जल्द से जल्द घटना स्थल पर पहुंचे इसके लिए कारिडोर बनेगा।
सबकुछ सामान्य होने के बाद एक बार फिर लोगों को बताने के लिए रात साढ़े आठ बजे सायरन बजेगा और फिर वापस अपने-अपने घर जाएंगे। यह सबकुछ माकड्रिल के माध्यम से नागरिक सुरक्षा कोर, वायुसेना, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन समेत अन्य विभागों की टीम दिग्विजयनाथ पार्क में करके लोगों को बताएगी।मंगलवार को एडीएम सिटी अंजनी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया। नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डेन इसकी तैयारी में जोर शोर से लगे हैं। बैठक में उपस्थित संबंधित विभागो को भी निर्देशित कर दिया गया है। इसमें बिजली विभाग शाम 7:30 बजे से 8:30 बजे तक बिजली काटेगा। इस दौरान आपकाल की सेवाएं देने वाले जैसे अस्पतालों की बिजली को नहीं काटा जाएगा। नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डेन संजीव गुलाटी ने बताया कि ब्लैक आउट माकड्रिल की तैयारी पूरी हो चुकी है।