नई दिल्ली (नेहा): अगर आप भी शेयर बाजार या आईपीओ से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। दरअसल, अगले हफ्ते शेयर बाजार में हलचल बढ़ने वाली है क्योंकि 21 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में कुल 10 कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें 5 मेनबोर्ड और 5 SME सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा तीन कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट भी होंगी।
ये आईपीओ होंगे लॉन्च:-
1. मेनबोर्ड की बात करें तो पहला आईपीओ PropShare Titania REIT का होगा। यह रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है जो 21 जुलाई को खुलेगा और 25 जुलाई को बंद होगा। इस इश्यू से कंपनी 473 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
2. दूसरा आईपीओ Indiqube Spaces का होगा, जो ऑफिस वर्कस्पेस सॉल्यूशन देती है। इसका इश्यू 23 से 25 जुलाई तक खुलेगा और कंपनी 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसका प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
3. तीसरा आईपीओ GNG Electronics का होगा, जो लैपटॉप और कंप्यूटर को रीफर्बिश करती है। इसका इश्यू भी 23 से 25 जुलाई तक खुलेगा और साइज 460.4 करोड़ रुपये रहेगा। इसका प्राइस बैंड भी 225 से 237 रुपये है।
4. चौथा आईपीओ Brigade Hotel Ventures का है, जो होटल चेन चलाती है। इसका इश्यू 24 जुलाई को खुलेगा और साइज 759.6 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड की घोषणा सोमवार को होगी।
5. पांचवां आईपीओ Shanti Gold International का है, जो गोल्ड ज्वेलरी बनाती है। इसका इश्यू 25 जुलाई को खुलेगा और यह पूरी तरह से 1.8 करोड़ नए शेयरों पर आधारित होगा।
6. SME सेगमेंट की बात करें तो पहला आईपीओ Savy Infra & Logistics का है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स में काम करती है। इसका इश्यू 21 जुलाई को खुलेगा और इसका साइज 69.98 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये रखा गया है।
7. दूसरा आईपीओ Swastika Castal का होगा, जो एल्यूमिनियम कास्टिंग का काम करती है। इसका इश्यू भी 21 जुलाई को खुलेगा और साइज 14.07 करोड़ रुपये है। इसका प्राइस 65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
8. तीसरा आईपीओ Monarch Surveyors & Engineering Consultants का है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में कंसल्टेंसी देती है। इसका इश्यू 22 जुलाई को खुलेगा और इसका साइज 93.75 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 237 से 250 रुपये रखा गया है।
9. चौथा आईपीओ TSC India का है, जो 23 जुलाई को खुलेगा। इसका साइज 25.9 करोड़ रुपये और प्राइस बैंड 68 से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
10. पांचवां और SME सेगमेंट का आखिरी आईपीओ Patel Chem Specialities का है। यह फार्मा और केमिकल्स बनाती है। इसका इश्यू 25 जुलाई को खुलेगा और साइज 58.8 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 82 से 84 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।