नई दिल्ली (नेहा): कलर्स टीवी के फेमस रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। शो के लिए अब तक कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं जिनमें से एक बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके एल्विश यादव का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा था कि रोहित शेट्टी के शो में एल्विश की भी एंट्री होने वाली है। फिलहाल एक और बड़े नाम के कयास लगने शुरू हो गए हैं। ये एक फेमस यूट्यूबर हैं जो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुके हैं। आइए बताएं कौन हैं कंटेस्टेंट। बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर अप रहे अभिषेक मल्हान भी इस बार रोहित शेट्टी के शो में खतरनाक स्टंट करते नजर आने वाले हैं। फुकरा इंसान के नाम से मशहूर इंफ्लुएंसर को शो के लिए अप्रोच किया है। बिग बॉस के अपडेट शेयर करने वाले एक पेज से पता चलता है कि शो के लिए उन्हें मोटी रकम भी ऑफर की गई है। बिग बॉस के बाद से ही उनको कई शोज में गेस्ट अपीयरेंस देते देखा गया है।
फिलहाल अभिषेक की तरफ से इस पर खबर पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। ना ही अभी तक उनका नाम को लेकर मेकर्स ने कोई घोषणा की है। ये तो वक्त ही बताएगा कि अभिषेक शो में शामिल होते हैं या नहीं। वहीं इससे पहले रविवार को खबर आई थी कि शो में ‘हरियाणवी शकीरा’ यानी हरियाणवी डांस की क्वीन के टैग से मशहूर गोरी नागोरी शामिल होने वाली हैं। गौरतलब है कि अब तक इस शो को करने के लिए कई कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ चुके हैं। इस शो के लिए जो संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई उनमें दिग्विजय राठी का नाम भी शामिल है।
उनके अलावा अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और भविका शर्मा के नाम भी कंफर्म बताए जा रहे हैं। हर साल ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग अलग-अलग देशों में की जाती है। पिछले सीजन की तरह इस बार भी शो को विदेशी लोकेशन पर शूट किए जाने की चर्चा तेज है। शो में खतरनाक स्टंट्स के साथ कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे जिनसे फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो की थीम पहले से भी ज्यादा टफ और एडवेंचरस रखी जा सकती है। रोहित शेट्टी अपने स्टाइल में कंटेस्टेंट्स को नए चैलेंज देंगे।