नई दिल्ली (नेहा): ट्रूकॉलर ने आईफोन यूज़र्स के लिए एक जरूरी अपडेट पेश किया है। Truecaller ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि वह 30 सितंबर 2025 से iOS (iPhone) पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को बंद करने जा रहा है। यह फैसला तब आया है जब कंपनी ने दो साल पहले ही iOS प्लेटफॉर्म पर इस सुविधा की शुरुआत की थी।
Truecaller एक पॉपुलर कॉलर ID और स्पैम डिटेक्शन ऐप है जिसे दुनियाभर में लाखों यूज़र्स इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को लागू करना Truecaller के लिए शुरुआत से ही एक चुनौती रहा है। Android के मुकाबले Apple के iOS में कॉल रिकॉर्डिंग की प्रोसेसर ज्यादा कठिन और लिमिटेड भी है, क्योंकि Apple की प्राइवेसी पॉलिसीज काफी सख्त हैं और सीधे थर्ड-पार्टी ऐप्स को कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं देती।
Truecaller ने इस चुनौती को पार करने के लिए एक वर्कअराउंड अपनाया था। इसके तहत कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एक मर्ज की गई ‘रिकॉर्डिंग लाइन’ का इस्तेमाल किया जाता था, जिसमें कॉल को एक और लाइन के साथ मर्ज करना पड़ता था।
Truecaller के iOS हेड, नकुल काबरा ने TechCrunch से बातचीत में कहा कि कंपनी अब अपने मूल फीचर्स पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है, जैसे लाइव कॉलर ID और ऑटोमैटिक स्पैम ब्लॉकिंग। यही Truecaller की असली ताकत है, और कंपनी अब इन सेवाओं को और बेहतर बनाने पर ध्यान दे रही है।
iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर हटाए जाने का यह मतलब नहीं है कि यूज़र्स की पुरानी रिकॉर्डिंग्स डिलीट हो जाएंगी। कंपनी ने यूज़र्स को यह ऑप्शन दिया है कि वे अपनी रिकॉर्डिंग्स को डाउनलोड कर सकते हैं, उन्हें ईमेल, WhatsApp या दूसरे ऐप्स के ज़रिए शेयर कर सकते हैं, या फिर उन्हें iCloud में स्टोर कर सकते हैं। इस ट्रांजिशन को आसान बनाने के लिए Truecaller ने एक सपोर्ट पेज भी लॉन्च किया है।
इस फैसले के पीछे एक और बड़ी वजह Apple का खुद का कॉल रिकॉर्डिंग सिस्टम है। iOS 18.1 अपडेट के साथ ऐपल ने अपने iPhones में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्शन (text में बदलने की सुविधा) जोड़ दी है। ये फीचर सीधे iOS सिस्टम में काम करता है और यूज़र को किसी थर्ड-पार्टी ऐप की ज़रूरत नहीं होती। साथ ही इसमें AI-सपोर्टेड ट्रांसक्रिप्शन जैसी सुविधाएं भी हैं, जो Truecaller जैसे ऐप्स को कम जरूरी बना देती हैं।