नई दिल्ली (नेहा): सोमवार को एशिया कप 2025 के डबल-हेडर ने सुपर फोर की तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी। ग्रुप ए के यूएई ने दोपहर के खेल में अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ओमान को 42 रनों से हराया। वहीं ग्रुप बी के श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हांगकांग को हराया। यूएई की जीत के बाद भारत सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई, जबकि ओमान दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। वहीं श्रीलंका से हारकर हांग कांग की टीम का भी सफर एशिया कप में खत्म हो गया।
भारत की पाकिस्तान पर रविवार को सात विकेट की जोरदार जीत ने उन्हें चार अंक दिलाए, जिससे वे अगले दौर में पहुंच गया। यूएई की जीत ने उनके सुपर 4 की दावेदारी को जिंदा रखा है। इस जीत से पाकिस्तान पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। पाकिस्तान के साथ यूएई के पास भी दो अंक हो गए हैं। अब इन दोनों टीमों के बीच ग्रुप ए से सुपर 4 में जाने के लिए नॉकआउट मुकाबला होगा। यूएई और पाकिस्तान बुधवार, 7 सितंबर को एक महत्वपूर्ण मुकाबले में भिड़ेंगे. जिसे जीत मिली वो अगले दौर में जगह बनाएगा।