नई दिल्ली (नेहा): साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और उनके एक्स दामाद धनुष के घरों को उड़ाने की धमकी ने मंगलवार को पूरे तमिलनाडु में सनसनी फैला दी। पुलिस महानिदेशक के दफ्तर में ईमेल के जरिए यह सूचना दी गई कि दोनों सितारों के घरों में बम रखे गए हैं। हालांकि, तमिलनाडु पुलिस की तत्परता से की गई जांच में यह ईमेल फर्जी पाया गया।
पहला धमकी भरा ईमेल 27 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे मिला, जिसमें रजनीकांत के घर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। पुलिस ने तत्काल संपर्क साधा, लेकिन रजनीकांत की टीम ने बम निरोधक दस्ते की मदद लेने से इनकार कर दिया। बाद में जब ईमेल की जांच की गई, तो पाया गया कि यह किसी फर्जी पते से भेजा गया था।
शाम को करीब 6:30 बजे, एक और ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें रजनीकांत के साथ-साथ अभिनेता धनुष के घर में बम होने का दावा किया गया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धनुष की टीम से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने भी किसी तरह की पुलिस सहायता की मांग नहीं की। तमिलनाडु पुलिस का कहना है कि यह कोई अलग घटना नहीं है। हाल के हफ्तों में कई मशहूर हस्तियों को इसी तरह के फर्जी बम अलर्ट ईमेल भेजे गए हैं। साइबर क्राइम विंग इन ईमेल्स के सोर्स की पहचान में जुटी है।


