नई दिल्ली (नेहा): राष्ट्रीय मिति आश्विन 14, शक संवत 1947, आश्विन, शुक्ल, चतुर्दशी, सोमवार, विक्रम संवत् 2082। सौर आश्विन मास प्रविष्टे 21, रवि उस्सानी 13, हिजरी 1447 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 06 अक्टूबर सन् 2025 ई॰। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल, शरद ऋतुः। राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक।
चतुर्दशी तिथि मध्याह्न 12 बजकर 24 मिनट तक उपरांत पूर्णिमा तिथि का आरंभ। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 04 बजकर 02 मिनट तक उपरांत रेवती नक्षत्र का आरंभ। वृद्धि योग 01 बजकर 13 निमट तक उपरांत ध्रुव योग का आरंभ। वणिज करण मध्याह्न 12 बजकर 24 मिनट तक उपरांत बव करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात मीन राशि पर संचार करेगा।
आज के व्रत त्योहार: शरद पूर्णिमा, कोगाजर व्रत