गाजीपुर (राघव): नरवर गांव में काशीदास पूजा के लिए बांस लगाने के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से सात लोग झुलस गए। सभी को मऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां चार लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि पूजन के लिए बांस लगा रहे थे। इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन से स्पर्श हो गया। हरा बांस में करंट आने से सात लोग अचेत हो गए। सभी को अचेतावस्था में मऊ स्थित चिकित्सालय ले जाया गया। वहां की चार की मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।