कानपुर (पायल): पनकी के इंडस्ट्रियल एरिया में नाइट ड्यूटी करने के बाद घर वापस जा रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक शिवली थाने के लालेपुर गांव के रहने वाले थे।
शिवली थाने के लालेपुर के रहने वाले शिवपाल किसान हैं। शिवपाल ने बताया कि उनका 19 वर्षीय पुत्र धनंजय और उनके भाई का पुत्र 18वर्षीय हिमांशु पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्टरी में काम करते थे।बीती मंगलवार रात को भी दोनों ड्यूटी पर आए थे।
रात में ड्यूटी खत्म कर सुबह करीब साढ़े आठ बजे दोनों बाइक से वापस घर आ रहे थे तभी ए टू जेड प्लांट का पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और ट्रक चालक को पकड़ लिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवकों की शिनाख्त कर स्वजन को घटना की जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम भेजा।
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। इंस्पेक्टर मनोज भदौरिया ने बताया कि ट्रक चालक हिरासत में है और दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिया भेजा गया है।


