खंडवा (नेहा): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। जावर थाना क्षेत्र के भकराड़ा गांव में कपड़े धोने गईं दो सगी बहनों की तालाब में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में न केवल एक परिवार का सहारा छिन गया बल्कि दो छोटी बहनें भी अनाथ हो गईं।
ग्रामीणों के अनुसार शिवानी और सपना नाम की दोनों बहनें रोज की तरह गांव के पास स्थित तालाब पर कपड़े धोने गई थीं। इसी दौरान वे अचानक फिसलकर गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। उनकी दो छोटी बहनें भी वहीं मौजूद थीं जिन्होंने अपनी आंखों के सामने इस दर्दनाक मंजर को देखा। रोते हुए वे घर भागीं और अपनी दादी को घटना की जानकारी दी। जब तक परिजन और ग्रामीण तालाब पर पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी।