गाजियाबाद (नेहा): गाजियाबाद जनपद में हापुड़ रोड पर बुधवार रात तेज रफ्तार कार डीएम ऑफिस के सामने पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक, हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ। पुराने बस अड्डे से हापुड़ चुंगी की तरफ जाने वाली लेन पर तेज रफ्तार महिंद्रा केयूवी कार अनियंत्रित होकर ग्रीन बेल्ट में पेड़ से टकरा गई। वहीं, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस दो युवकों को अस्पताल लेकर गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।