हाथरस (नेहा): सादाबाद रोड फार्म हाउस के पास में बाइक पर सवार तीन दोस्तों को एक बेकाबू स्कार्पियो कार ने रौंद दिया। इसमें एक युवक की मौत हो गई। सादाबाद क्षेत्र के गांव बाबतपुर और बहादुरपुर के रहने वाले 40 वर्षीय सुरेश कुमार, विष्णु और राम प्रकाश भांजी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए मथुरा के थाना राया गए हुए थे।
तीनों एक ही बाइक पर थे। मुरसान सादाबाद रोड पर लक्ष्मी फार्म हाउस के पास पीछे से आ रही बेकाबू स्कॉर्पियो कार ने तीनों बाइक सवार दोस्तों को रौंद दिया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार के लिए मुरसान सीएससी भेजा गया। सुरेश को जिला अस्पताल रेफर किया गया। उनके सिर में चोट थी।
वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हेलमेट होता तो उनकी जान बच सकती थी। कार सवार तो फरार हो गया। वहां से गुजर रहा बाइक सवार दो घायलों को बाइक पर लेकर अस्पताल पहुंचा था। इसी रोड पर गांव रामगढ़ के रहने वाले नीरज बाइक लेकर मुरसान से लौट रहे थे। नगला धर्मा के पास बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए।


