पानीपत (नेहा): हरियाणा में आए दिन हादसे होते रहते हैं। पानीपत रिफाइनरी रोड, पेप्सी पुल पर सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया यहां एक्टिवा सवार भाई, बहन को मिट्टी से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने दोनों के शवों को पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


