सिवनी (नेहा): मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित सुकतरा एयरस्ट्रिप पर एक प्रशिक्षु विमान हादसे का शिकार होकर जमीन पर आ गिरा। विमान करीब शाम 6.30 बजे उड़ान भरने के दौरान स्ट्रिप के पास मौजूद 33 केवी हाईवोल्टेज लाइन से टकरा गया। धमाके के साथ विमान पास ही खेत में जा गिरा। विमान में सवार ट्रेनी और ट्रेनर पायलट दोनों हादसे में घायल हो गए हैं। जानकारी अनुसार तार टूटने से करीब 90 गांव की बिजली भी बंद हो गई है।
जानकारी अनुसार जिले में कुरई के सुकतरा स्थित मेस्को एयरोस्पेस लिमिटेड में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। रेड बर्ड एविएशन कंपनी का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट सोमवार शाम 33 केवी हाई वोल्टेज विद्युत सप्लाई लाइन से टकरा गया। जोरदार आवाज के साथ विमान नीचे गिरता नज़र आया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। विमान में सवार ट्रेनर पायलट अजित एंथोनी और ट्रेनी पायलट अशोक छावड़ा घायल हो गए हैं, जिन्हें मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर विमान की विंग टकराने से 33 केवीए लाइन का तार टूट गया था जिस कारण बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उड़ान अभ्यास के दौरान विमान अचानक नियंत्रण खोकर हाई वोल्टेज लाइन के बिल्कुल करीब पहुंच गया और पंख (Wings) विद्युत लाइन से टकरा गए। विमान के वजन और चिंगारी निकलने के बाद लाइन ट्रिप हो गई और आसपास के इलाके में अंधेरा छा गया। विमान एक झटके के साथ जमीन पर आ गिरा। आसपास मौजूद लोगों ने धमाके की आवाज सुनी और चिंगारियां देखी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे और दोनो पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला।


