प्रयागराज (नेहा): एक टू सीटर एयरक्राफ्ट बुधवार को लगभग 12 बजे केपी कालेज के पीछे मैदान में गिर गया। हालांकि पायलट सहित दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई और इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। एयरक्राफ्ट केपी कालेज के मैदान के ऊपर से होते हुए तालाब में गिरकर फंस गया। कुछ ही देर में रेस्क्यू के लिए सेना के दो हेलीकाप्टर आ गए।
हालांकि, इससे पहले स्थानीय लोगों ने तालाब में जाकर अंदर फंसे पायलट और एक अन्य व्यक्ति को बाहर निकाला। इस दौरान स्थानीय पुलिस फोर्स एंबुलेंस के साथ पहुंच गई। पायलट व उसके साथी को अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल पर काफी भीड़ जुट गई। तालाब में जब एयरक्राफ्ट गिरा तो बड़ी तेज आवाज हुई, लोग घबरा गए। उसमें दो लोग बैठे दिखाई दिए, वे अंदर से हाथ हिला रहे थे। वहीं, सेना की तरफ से अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार किया गया है।


