जाजमऊ (नेहा): कानपुर में जाजमऊ थाना क्षेत्र के गंगापुल के नीचे लोडर चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा, एसीपी कैंट आकांक्षा पांडे समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जाजमऊ थानाक्षेत्र के ऊंचा टीला निवासी मो. रियाज खान का बेटा अरबाज खान (20) लोडर चालक था। परिवार में मां, दो भाई सोहेल और सलमान है। मृतक अरबाज सबसे बड़ा था। बताया जा रहा है कि देर रात 12 बजे उसके दोस्त बुला कर ले गए थे। अगली सुबह उसका शव पड़ा मिला।
ज्ञात हो कि मृतक अरबाज खान और उसका दोस्त मोहम्मद आर्यन खान का अभी कुछ दिन पहले गंगापुल के ऊपर से छलांग लगाते एक वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।