अलीगढ़ (राघव): कैंटर की टककर से तीन लोगों की मौत हो गई। इगलास कोतवाली के गांव भरतपुर निवासी राजपाल सिंह पत्नी मीरा देवी व नाती युवराज सिंह मोटरसाइकिल से सुबह अपनी बेटी के यहां भरतपुर कुबेर जाने के लिए निकले थे। वही रास्ते में अऐरा के समीप अलीगढ़ मथुरा बॉर्डर पर तेज रफ्तार मथुरा की तरफ से आ रही कैंटर रजिस्ट्रेशन संख्या UP 25 ET 4265 ने बाइक सवार दंपती और उनके नाती को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मीरा देवी व युवराज की मौके पर ही मौत हो गई। राजपाल को जिला अस्पताल मथुरा भिजवाया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही राजपाल की भी मृत्यु हो गई।