बलरामपुर (राघव): उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में ट्रक और कार की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार कार में 13 लोग सवार थे और सभी वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। मृतक गोंडा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा चौकी के पास देर रात एक बजे के करीब यह हादसा हुआ। ट्रक ने अर्टिगा कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे गाड़ी काफी दूर तक रगड़ती हुई चली गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
सूत्रों के अनुसार गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के मध्यनगर गांव निवासी राम सेवक के बेटे बब्बीराज की बारात श्रावस्ती के भुलैया गांव में गई हुई थी। अर्टिगा कार में सवार 13 लोग देर रात में घर जाने के लिए इटियाथोक के लिए निकले थे। उसी दौरान रास्ते में चकवा गांव के पास यह हादसा हुआ, जब कार को पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चला रहे इलाहाबाद निवासी अभय कुमार (26), धानेपुर गोंडा के फूल बाबू (30), जीवन (25), आदित्य (8), विजय कुमार (45) की जान चली गई। अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। देहात कोतवाल बीएन सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।