हापुड़ (नेहा): थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा और पड़ोसी गांव सलाई के दो अलग अलग समुदायों के लोगों बीच उपला (गोबर के कंडे) चोरी को लेकर शुरू हुए विवाद उग्र रूप ले लिया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और मारपीट की, जिसमें करीब छह लोग घायल हो गए। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, काठीखेड़ा गांव निवासी सुरेंद्र के उपले पिछले कई दिनों से चोरी हो रहे थे। वह चोरी करने वालों की तलाश में थे। शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि सलाई गांव का दूसरे समुदाय एक युवक उपले चुरा रहा है। सुरेंद्र मौके पर पहुंचे और विरोध किया, जिससे विवाद शुरू हो गया। देखते-ही-देखते दोनों गांवों से बड़ी संख्या में लोग जुट गए और मामला हाथापाई से बढ़कर पथराव तक पहुंच गया।


