मीरजापुर (नेहा): रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष भी महिलाओं और उनको पहुंचाने तथा लाने के लिए साथ जाने वाले व्यक्ति को पहली बार रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा आठ अगस्त की सुबह छह बजे से शुरू होकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी।
शासन द्वारा जारी आदेश के तहत यह सुविधा पूरे प्रदेश में एक साथ लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पहल को महिलाओं की सहूलियत के मद्देनजर जारी किया है, ताकि वे भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार को सुगमता से मना सकें।
शासन द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है। अभी तक केवल महिलाओं को रोडवेज बस में रक्षाबंधन के पर्व पर यात्रा में छूट मिलती थी ,लेकिन अब उनके साथ मौजूद एक व्यक्ति को भी निश्शुल्क यात्रा करने का मौका मिलेगा।
मीरजापुर जनपद में कुल 82 बसें संचालित होती हैं, जिनमें 62 रोडवेज की तथा 20 अनुबंधित बसें शामिल हैं। ये बसें मीरजापुर के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा भदोही, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज, चंदौली, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, अयोध्या एवं नई दिल्ली जैसे स्थानों तक जाती हैं। अनुमान है कि इस योजना से जिले की लगभग 10 लाख महिलाएं लाभान्वित हो सकती हैं।