मुंबई (राघव): 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर भारत में बैन लग चुका है। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘अबीर गुलाल’ से जुड़ी सभी पोस्ट डिलीट कर दी हैं। फवाद के साथ उनका पोस्टर हो या फिर फिल्म के गाने की झलकियां, वाणी के इंस्टाग्राम पर ‘अबीर गुलाल’ से संबंधित कोई पोस्ट नजर नहीं आ रहा है।
‘अबीर गुलाल’ के जरिए फवाद लगभग 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे। फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे पहले ‘अबीर गुलाल’ के दोनों गाने ‘खुदाया इश्क’ और ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ को यूट्यूब इंडिया से हटाया गया। इतना ही नहीं, सारेगामा के यूट्यूब हैंडल से भी गाने हटा दिए गए हैं, जबकि चैनल के पास फिल्म के आधिकारिक संगीत अधिकार हैं। रिद्धि डोगरा और सोनी राजदान भी इसका हिस्सा हैं।
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी भारत में बैन लग चुका है। फवाद का इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अब भारतीय यूजर्स के लिए बैन कर दिया हैं। इसके अलावा हानिया आमिर, अली जफर, इमरान अब्बास, माहिरा खान और आतिफ असलम जैसे कई अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन हो गए हैं।