वाराणसी (नेहा): महमूरगंज स्थित मोती झील के पिछले हिस्से में बने टेंट हाउस के गोदाम में शनिवार की रात 1.30 बजे अचानक आग लग गई। आग का कारण स्पष्ट न हो पाया। कुछ ने टेंट हाउस में शॉर्ट सर्किट से आग का कारण माना है तो कुछ ने बगल में बारात में बज रहे पटाखे की चिंगारी को। टेंट हाउस के गोदाम के भीतर से निकलती आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि बगल में स्थित मोहिनी कुंज कॉलोनी में डॉ डी के सिंह के मल्टीस्टोरी बिल्डिंग तक पहुंच गई। बिल्डिंग के प्रथम तल पर रहने वाले अनुराग मोहंती के कमरे का अचानक शीशा टूटने पर उनकी नीद खुल गई।
आग की लपटे देखकर अनुराग ने फायर सर्विस को फोन लगाया,लेकिन फायर सर्विस का फोन नहीं लगा। जिसके बाद अनुराग ने स्वयंसेवी संस्था सत्या फाउंडेशन के नंबर पर फोनकर करके आग लगने जानकारी दी। संस्था के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय ने पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन करके जानकारी दी। मौके पर फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां मौके पहुंची। बिजली सप्लाई बंद कराया गया। काफी मसक्कत करने के बाद सुबह चार बजे आग बुझ पाई लेकिन इस आग ने फायर ब्रिगेड से लगायत आस- पास के ऊंचे- ऊंचे अपार्टमेंट के फायर फाइटिंग व्यवस्था की कलई खोल दी।