नई दिल्ली (नेहा): ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म का नया गाना ‘बिजुरिया’ इस वक्त हर किसी की जुबान पर छाया है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर के इस गाने की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि ये सोनू निगम से जुड़ा है। आज से करीब एक महीने बाद ये फिल्म रिलीज होने जा रही है लेकिन इस वक्त इस गाने ‘बिजुरिया’ ने धूम मचा रखी है। हालांकि, इस गाने में वरुण और जान्हवी की खूबसूरत केमिस्ट्री और दोनों की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस सबकुछ है। इसके बावजूद इस गाने में तीन चीजों की कमी लोगों को जोर से खटक रही है।
ये गाना आज बुधवार को रिलीज हुआ है, जिसमें जान्हवी काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। वरुण धवन की एनर्जी भी उनके पुराने हिट गानों की याद दिला रही हैं। पूरे गाने में आप सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ को भी पाएंगे। बता दें कि ये गाना सोनू निगम के 26 साल पुराने गाने ‘बिजुरिया’ की रीमिक्स है, जिसे लोगों भरपूर प्यार दे रहे हैं।
हालांकि, इस गाने पर कॉमेंट करते हुए अधिकतर लोग तीन कमियां निकाल रहे हैं। काफी सारे लोगों का कहना है कि इसमें सोनू निगम का कैमियो होना चाहिए था। इसके अलावा दूसरी बात ये कि कुछ ने कहा है गाने में वही पुराना डांस स्टेप होना चाहिए था। कॉमेंट बॉक्स में कुछ लोगों को सान्या और रोहित को गाने में यूं खड़े रखना पसंद नहीं आया है। तीसरा ये है कि की लोगों ने लिखा है- सान्या काफी अच्छी डांसर हैं, इस गानें में उन्हें भी परफॉर्म करने का मौका मिलना चाहिए था और रोहित भी वरुण जैसे ही शानदार परफॉर्मर हैं।
एक ने कहा, ‘जेन जी के लिए ये बस डांस नंबर होगा लेकिन 90 के दशक वालों के लिए ये गाना किसी थ्रिलर फिल्म की तरह है। एक ने कहा- जहां सोनू निगम की आवाज हो तो लाइक बिजली की स्पीड से बढ़ती है। वहीं काफी लोगों ने कहा- पुराने वरुण फिर से लौट आए हैं। लोगों ने उनकी एनर्जी की तारीफ की है।