नारनौंद (पायल): बिजली निगम में भ्रष्टाचार इतना बढ़ चुका है कि छोटे से छोटे काम को करने के लिए बिजली कर्मचारी उपभोक्ताओं से रिश्वत की डिमांड करने से नहीं हिचकिचाते। हिसार विजिलेंस की टीम में नारनौंद के पुराने बस स्टैंड पर बिजली निगम के लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। विजिलेंस टीम की छापेमारी की सूचना से बिजली कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
हिसार विजिलेंस की टीम ने गांव कापड़ो निवासी किसान बलवान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नारनौंद के पुराने बस स्टैंड पर नारनौंद बिजली निगम में कार्यरत लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी को 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी बिजली कर्मचारी जयप्रकाश उर्फ जेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि गांव कापड़ो निवासी किसान बलवान ने अपने खेत में ट्यूबवेल कनैक्शन लिया हुआ है। जहां पर उसके खेत में ट्यूबवेल लगा हुआ था वो ट्यूबवेल खराब हो गया। जिसके बाद किसान बलवान ने अपने ही खेत में दूसरी जगह पर ट्यूबवेल लगवा लिया। लेकिन बिजली निगम के नियमों के मुताबिक बिना बिजली कनेक्शन ट्रांसफर करवा किसान उसे ट्यूबवेल पर अपनी मोटर को नहीं चला सकता था।
किसान ने बिजली कनेक्शन ट्रांसफर करवाने की मांग को लेकर बिजली निगम के अधिकारियों से संपर्क कर आवेदन किया। इसके बाद किस बलवान सिंह से नारनौंद के बिजली निगम में कार्यरत लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी ने किसान से 27 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। सब कुछ तय होने के बाद किसान ने इसकी शिकायत हिसार विजिलेंस टीम में कर दी।
किसान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हिसार विजिलेंस ने इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इस छापेमार टीम में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नगर निगम हिसार के एचसीएस अधिकारी हरवीर सिंह को नियुक्त किया गया। जब किसान बलवान ने विजिलेंस टीम के मुताबिक बिजली निगम के लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी से पैसे देने के लिए संपर्क किया तो उसने उसे पुराने बस स्टैंड पर बुला लिया।
बिजली निगम के लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी द्वारा परिषद के पैसे लेने की जगह निर्धारित करने के बाद विजिलेंस टीम ने पुराने बस स्टैंड के एरिया में अपना जाल बिछा दिया। जैसे ही किसान बलवान ने रिश्वत के पैसे बिजली निगम के लाइनमैन जयप्रकाश उर्फ जेपी को दिए और विजिलेंस टीम की तरफ इशारा करते ही विजिलेंस टीम ने उसे तुरंत ही दबोच लिया।


