नई दिल्ली (नेहा): वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार कंपनी VinFast (विनफास्ट) ने आखिरकार भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी हैं। इनमें छोटी SUV VF6 की कीमत करीब साढ़े 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जबकि फ्लैगशिप मॉडल VF7 की कीमत करीब 21 लाख रुपये से कुछ कम (एक्स-शोरूम) है। दोनों एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ भी स्टैंडर्ड मिलेगा। साथ ही कंपनी 2028 तक फ्री चार्जिंग और फ्री मेंटेनेंस देने का ऑफर भी दे रही है।
विनफास्ट की दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 6 और VF 7 के लिए बुकिंग 21,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है। ग्राहक चाहें तो कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन या शोरूम पर जाकर 21,000 रुपये की रिफंडेबल अमाउंट देकर बुकिंग कर सकते हैं। डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
विनफास्ट ने VF7 पर 10 साल या 2 लाख किमी की वारंटी दी है, जबकि VF6 पर 7 साल या 2 लाख किमी की वारंटी मिलेगी। कंपनी फिलहाल 16 देशों में मौजूद है और अब भारत को अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल हब के रूप में देख रही है। यहां बनी गाड़ियां दक्षिण एशियाई देशों में भी निर्यात होंगी।