गुरुग्राम (नेहा): गुरुग्राम के सेक्टर 31 स्थित साइबर पार्क में गुरुवार देर रात मर्सिडीज कार सवार कपल और सुरक्षाकर्मियों के बीच झगड़ा हो गया। झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों से मारपीट हुई, लाठी-डंडे चले और अंत में सुरक्षाकर्मियों ने कार के शीशे तोड़ दिए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गार्ड सुरक्षाकर्मी कार को तोड़ते नजर आ रहे हैं।
मर्सिडीज कार में एक युवक और एक युवती सवार थे। वे एक्जिट गेट से एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड अंकित ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, क्योंकि पार्किंग नियमों के तहत रॉन्ग साइड से प्रवेश वर्जित है। इससे नाराज युवक ने गार्ड के साथ बहस शुरू कर दी। इसके बाद युवक ने गार्ड की पिटाई कर दी। जिसके बाद अन्य सिक्योरिटी गार्ड्स मौके पर एकत्र हो गए।
दोनों तरफ से खूब मारपीट हुई और लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया। युवक की पहचान गांव इस्लामपुर के रहने वाले चमन डागर के रूप में हुई। इस झगड़े में चमन और और गार्ड अंकित दोनों घायल हो गए। सूचना मिलते ही झाड़सा चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई।
जांच अधिकारी बीरबति ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। मामले की गहन जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की मदद से सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। उनका कहना है कि मारपीट और तोड़फोड़ दोनों में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


