मुंबई (नेहा): भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने महाराष्ट्र के अलीबाग में जमीन खरीदी है। इन दोनों के पास पहले से ही अलीबाग में एक आलीशान बंगला है और अब एक बार फिर इन्होंने अलीबाग में जमीन में इनवेस्ट किया है।
दोनों के पास पहले से ही कई शानदार प्रॉपर्टीज हैं। मुंबई के अलावा गुरग्राम में भी विराट कोहली के पास आलीशान बंगला है। विराट ने इस बार जीरद गांव में जमीन खरीदी है जो अवास बीच के पास है। इस जमीन की कीमत 37.86 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा स्टाम्प ड्यूटी 2.27 करोड़ और रजिस्ट्रेशन फीस 30,000 बताई गई है। ये प्लॉट 14,740 स्क्वायर मीटर का बताया जा रहा है।


