नई दिल्ली (नेहा): भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को लेकर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। कोच का कहना है कि विराट ने 2027 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार नहीं किया है और जिस तरह से वह फिट हैं और लगातार रन बना रहे हैं, उसमें कोई शक नहीं कि वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। राजकुमार शर्मा ने कहा,विराट अभी भी शानदार फॉर्म में हैं। वो फिट हैं, रन बना रहे हैं और रिकॉर्ड्स तोड़ रहे हैं। ऐसे में 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने में कोई अड़चन नहीं दिखती। जब तक विराट खुद नहीं कहेंगे कि अब बस, तब तक कोई उन्हें रोक नहीं सकता।
कोच के इस बयान के बाद क्रिकेट फैंस में नई हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि अगर कोहली 2027 तक खेलना चाहते है तो उनको रोका नहीं जाना चाहिए। राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट ने कभी खेलने से मना नहीं किया और ना ये कहा कि वो कब तक खेलेंगे तो मुझे उम्मीद है कि इस पर बात अब बंद हो जाएगी। विराट कोहली अब तक 14235 चुके हैं और उनकी निरंतरता देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि सचिन तेंदुलकर का 18426 रनों का रिकॉर्ड भी खतरे में है कोच राजकुमार शर्मा के अनुसार,अगर विराट की फिटनेस और मोटिवेशन ऐसे ही बने रहे, तो कोई रिकॉर्ड उनके लिए बड़ा नहीं है। विराट 2027 वर्ल्ड कप तक लगभग 30 वनडे खेल सकते है।


